प्रयागराज, नवम्बर 9 -- आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवा संघ, लखनऊ का द्विवार्षिक चुनाव आठ नवंबर को संपन्न हुआ। इस चुनाव में इलाहाबाद प्रभार के संयुक्त सचिव पद पर आयकर अधिकारी नंदन कुमार सोनकर ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गोरखपुर के विनोद गौतम, निजी सचिव को 68 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया। संघ की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 87 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें से नंदन कुमार सोनकर को 77 वोट मिले, जबकि विनोद गौतम को मात्र नौ वोट प्राप्त हुए। एक वोट अमान्य घोषित किया गया। इस तरह सोनकर ने लगभग एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की। चुनाव परिणाम के बाद इलाहाबाद, वाराणसी और गोरखपुर के संघ सदस्यों ने नंदन कुमार को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन की मजबूती की आशा जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...