पीलीभीत, सितम्बर 8 -- उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने जिविनि राजीव कुमार को शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को आयकर विवरणी आयकर विभाग में दाखिल करने में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया। बताया कि बरसात के कारण कार्यालय जाने के मार्ग पर पानी है। सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से आयकर विवरणी भरने में कठिनाई हैं। 15 सितंबर आयकर विवरणी दाखिल करने की अंतिम तिथि है। कार्यालय की ओर से शिक्षकों को फॉर्म-16 निर्गत किये जा रहे हैं, लेकिन फार्म-16 में की गई टीडीएस कटौती से संबंधित सभी जानकारियां फार्म 26 एएस में उपलब्ध नहीं हैं। बताया कि फार्म-16 आयकर अधिनियम 1961 की धारा 203 के तहत जारी किया गया एक फॉर्म है। यह नियोक्ता द्वारा अपने कर्मचारियों को उनकी वेतन से टीडीएस कटौती के प्रमाण पत्र के रूप में जारी किया...