रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। आयकर विभाग ने टैक्स रिफंड से जुड़े दावों में हो रही अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग को हाल के दिनों में जानकारी मिली है कि कई करदाताओं ने राजनीतिक दलों और चैरिटेबल संस्थानों के नाम पर फर्जी दान दिखाकर आयकर रिटर्न (आईटीआर) में गलत तरीके से टैक्स रिफंड का दावा किया है। इस तरह के मामलों में बिचौलियों की भूमिका भी सामने आई है, जो करदाताओं को अधिक रिफंड दिलाने का लालच देकर गलत दावे कराने में मदद कर रहे थे। आयकर विभाग अब ऐसे संदिग्ध मामलों की पहचान कर संबंधित करदाताओं को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज रहा है। इन संदेशों में करदाताओं को उनके रिटर्न में दर्ज दान संबंधी विवरण की दोबारा जांच करने और यदि कोई गलती हो तो उसे सुधारने की सलाह दी जा रही है। विभाग का...