सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सीतामढ़ी। आयकर विभाग की केंद्रीय टीम ने सोमवार को जिला निबंधन कार्यालय पहुंचकर निबंधन से जुड़े कागजातों का सर्वे किया। इस दौरान पूरे दिन निबंधन कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा है। अचानक पटना व मुजफ्फरपुर के आयकर विभाग की टीम के जिला निबंधन कार्यालय में पहुंचने के बाद से चर्चा का बाजार गर्म हो गया। लोगों के कयासों के दौरा जारी हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की केन्द्रीय टीम जिला निबंधन कार्यालय में तीन से पांच सालों में 10 लाख रुपए से अधिक की जमीन खरीद बिक्री के दस्तावेजों को खंगाला। खासकर आयकर विभाग के अधिकारियों की नजर ऐसे दस्तावेज को तलाश रही थी, इसपर खरीदार या विक्रेता का पैन नंबर नहीं दिया गया है। या फिर फॉर्म 60 का विवरण अधूरा है। अधिकारियों ने बताया कि इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य बि...