नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल। दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में आयकर विभाग नैनीताल की ओर से सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को 'सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने की, जबकि मुख्य वक्ता आयकर अधिकारी त्रिभुवन जोशी रहे। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह या अभियान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह जीवन का स्थायी संस्कार बननी चाहिए। प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगा तो राष्ट्र सशक्त और पारदर्शी बनेगा। मुख्य वक्ता जोशी ने कहा कि सतर्कता का अर्थ ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है। यदि हम छोटी-छोटी बातों में भी सजग रहेंगे तो भ्रष्टाचार जैसी बुराइयां स्वतः समाप्त हो जाएं...