हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर विभाग की ओर से शुक्रवार को इंस्पिरेशन कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें रिकॉर्ड 223 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पहुंचे लोगों ने रक्तदान के प्रति जागरूकता का संकल्प भी लिया। इस दौरान आयकर विभाग, सीआरपीएफ, सीपीडब्ल्यूडी, नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट, सीए एसोसिएशन, टैक्स बॉर ऐसोसिएशन, व्यापार मंडल, जौहार मुनस्यारी डॉक्टर्स ऐसोसिएशन, मुनस्यारी यूथ वेलफेयर एसोसिएशन, आईएमए हल्द्वानी, दृष्टि अस्पताल, शुभानु अस्पताल, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल सहित अन्य संगठनों से जुड़े करीब 223 लोगों ने रक्तदान किया। आयकर आयुक्त नरेन्द्र सिंह जंगपांगी ने बताया कि शिविर में 350 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इससे पहले 215 यूनिट रक्तदान का रिकॉर्ड था। इस मौके पर इं...