पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददादाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागर में सोमवार को आयकर विभाग के द्वारा आयोजित टीडीएस एवं टीसीएस के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय डीडीओ को निर्देशित किया गया कि आयकर विभाग द्वारा जारी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जागरूकता कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार गुप्ता एवं आयकर विभाग के संबंधित अधिकारी गण मौजूद। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी प्रसून कुमार झा, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, नीरज कुमार, शुभजीत देवनाथ और संबंधित विभागीय व्यय एवं निकासी (डीडीओ) पदाधिकारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया। जागरूकता कार्यक्रम ...