सीवान, अगस्त 30 -- सीवान, हिप्र। जिला निबंधन कार्यालय परिसर में गुरुवार को आयकर विभाग आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण, मुजफ्फरपुर द्वारा निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन विवरण की त्रुटिरहित लेस फीलिंग ऑफ़ स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल फाईनिंग एरर ट्रांजैक्शंस एवं ई-सत्यापन योजना, 2021 (ए-वेरीफिकेशन स्कीम, 20211 से संबंधित एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप का विनिर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने, एसएफटी-12 (स्टेटमेंट ऑफ़ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन) फार्म 61 ए दाखिल करते समय त्रुटियों को दूर करने तथा अन्य सम्बंधित समस्याओं के समाधान एवं ई-सत्यापन योजना, 2021 से सम्बंधित जानकरी आयकर अधिकारी बुधन राम, आयकर निरीक्षक अमित कुमार आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण, मुजफ्फरपुर के द्वारा उपरोक्त विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही ...