कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा जिले के निबंधन विभाग के कार्यालय में सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने गहन सर्वे किया। यह टीम रांची और जमशेदपुर से पहुँची थी। सर्वे के दौरान अधिकारियों ने पिछले तीन वर्षों में हुए भूमि खरीद-बिक्री से संबंधित रिकार्ड की विस्तार से जांच की। सूत्रों के अनुसार, टीम विशेष रूप से उन जमीनों की जांच में जुटी थी जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक रही है। ऐसे मामलों में एसएफटी नियम के तहत संबंधित व्यक्तियों ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है या नहीं, इसकी पुष्टि की गई। टीम ने बताया कि यदि किसी रिकॉर्ड में त्रुटि पाई जाती है या ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया है, तो संबंधित विभाग को सुधार करने के लिए समय दिया जाएगा। निर्धारित समय के बावजूद रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं किए जाने पर विभाग पर जुर्माना लगाने का प्राव...