हाथरस, नवम्बर 26 -- हाथरस। आयकर विभाग की टीडीएस विंग अलीगढ़ द्वारा हाथरस जिले के अफसरों, शिक्षकों एवं अन्य विभागों को आयकर कटौती के नियमों प्रावधानों को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीडीएस टीसीएस प्रावधानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एवं कर अनुपालन आवश्यकताओं को समझने में मदद करने के उद्देश्य से संजय यादव, आयकर आयुक्त टीडीएस कानपुर एवं वेद प्रकाश अपर आयकर आयुक्त टीडीएस गाजियाबाद के निर्देशन में आयकर विभाग की टीडीएस विंग अलीगढ़ द्वारा चर्चा की गई। संगोष्ठी में आरके पाठक,आयकर अधिकारी टीडीएस अलीगढ़ एवं अन्य वक्ताओं द्वारा स्रोत पर कर कटौती टीडीएस तथा कर सँग्रह से संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में टीडीएस कटौती की प्रक्रिया, त्रैमासिक टीडीएस स्टेटमेंट दाखिल करने की प्र...