नई दिल्ली, अगस्त 14 -- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया फर्जी जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड बरामद नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने ऐसे दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आयकर विभाग और गृह मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पिता-पुत्री से करीब 10.45 लाख रुपये ठग लिए। गिरोह ने पीड़ितों को विश्वास में लेने के लिए जाली जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दिए थे। गिरफ्तार आरोपियों में शकूरपुर कॉलोनी निवासी कौशल किशोर श्रीवास्तव और अरूण कुमार यादव शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ सुभाष प्लेस थाना में शिकायत देते हुए पीड़ितों ने बताया था कि दिसंबर 2024 में आरोपी कौशल किशोर श्रीवास्तव और अरूण कुमार यादव उनकी दुकान पर आए। बातचीत के दौरान दोनों ने सत्ता के गलियारों में अपनी गहरी पैठ होने का दावा किया। आरोपियों ने पीड़ित...