मुरादाबाद, फरवरी 13 -- गुरुवार को आयकर विभाग से कानूनी लड़ाई में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को बड़ी सफलता हासिल हुई। आयकर विभाग ने एमडीए के खाते सीज कर पैसे निकाल लिए थे। मामला कोर्ट तक पहुंचा। एमडीए उपाध्यक्ष की मजबूत पैरवी के चलते ही गुरुवार को कोर्ट ने निर्णय एमडीए के पक्ष में सुनाया। सौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि एमडीए को मिलेगी। उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने कहा कि उक्त धनराशि महानगर के विकास में प्रयोग की जाएगी। जरूरत के अनुसार सड़क-पार्क बनाए जाएंगे। आयकर विभाग द्वारा आयकर आयुक्त (अपील) के आदेश के विरुद्ध न्यायाधिकरण में पुनरीक्षण दायर किया था। केस से संबंधित सभी मामले वित्तीय वर्ष 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 के हैं। जिनके अंतर्गत आयकर विभाग द्वारा विकास प्राधिकरण के खाते सीज कर विवादित धनराशि को निकाल लिया था। अब इस आदेश के परि...