प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कर चोरी पर रोक लगाने के लिए राज्य जीएसटी विभाग ने नई रणनीति अपनाई है। अब विभाग इनकम टैक्स रिटर्न का ब्योरा खंगालकर उन व्यापारियों की पहचान कर रहा है जो आयकर में तो अधिक आय दर्शा रहे हैं लेकिन जीएसटी में कम टर्नओवर दिखाकर टैक्स चोरी कर रहे हैं। ऐसे व्यापारियों की पहचान करके उनसे कर चोरी वसूली जाएगी। जीएसटी के अफसरों की जांच में एक व्यापारी का मामला सामने आया जिसने करीब 4.93 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया, जबकि जीएसटी में अपेक्षाकृत बहुत कम कर अदा किया। इसी तरह एक अन्य व्यापारी ने जीएसटी रिटर्न में सिर्फ 65 लाख रुपये का टर्नओवर दिखाया लेकिन आयकर विभाग को इससे कहीं ज्यादा आय दिखाई। इन आंकड़ों के मेल न खाने से जीएसटी अधिकारियों को कर चोरी की आशंका हुई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया ...