नई दिल्ली, फरवरी 12 -- - कर चोरी के मामलों को चिन्हित करने में आयकर विभाग बड़े पैमाने पर ले रहा एआई की मदद - पैन कार्ड के आधार पर मिलान न होने या फिर फर्जी दस्तावेज लगाए जाने पर मामलों को अलग से किया जा रही चिन्हित नई दिल्ली। विशेष संवाददाता बीते कुछ वर्षों के दौरान आयकर विभाग ने कर चोरी के मामलों को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (एआई) का उपयोग बढ़ा दिया है। अभी तक के परिणामों के आधार पर एआई ने ऐसे संदिग्ध मामले को चिन्हित करने और उन्हें नोटिस जारी करने में मदद की है, जिसमें गलत तरीके आयकर में छूट का दावा किया गया। मौजूदा समय में विभाग एआई के बेसिक मॉडल का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन एआई के उपयोग से सामने आ रहे परिणामों को देखते हुए भविष्य में एआई के एडवांस मॉडल को भी लेनी की तैयारी में है। आयकर विभाग से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि एआ...