हल्द्वानी, सितम्बर 3 -- रामनगर। टैक्स बार एसोसिएशन रामनगर के अध्यक्ष पूरन पांडे ने मंगलवार को बताया कि आयकर पोर्टल में तकनीकी खामियां सामने आने से परेशानियां बढ़ रही हैं। ऐसे में करदाता का रिटर्न भरने में परेशानी हो रही है। टैक्स बार के उपसचिव मनु अग्रवाल ने बताया कि आयकर विभाग ने अपनी कमियों को स्वीकार किया है और उन्हें सुधारने का प्रयास कर रहा है। लेकिन समाधान की समय सीमा अनिश्चित है। आधार पोर्टल भी समस्याओं का सामना कर रहा है। इस लिए 15 सितंबर आयकर रिटर्न की तिथि को 30 सितंबर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...