नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आयकर रिटर्न भरने की सोमवार को अंतिम तिथि है। रविवार सुबह तक छह करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसी बीच अभी तक तिथि को आगे बढ़ाने की संभावना दिखाई नहीं देती है। हालांकि कई स्तर से मांग की जा रही है कि रिटर्न दाखिल करने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए, जिसको लेकर आज फैसला होने की संभावना है। एडवोकेट्स टैक्स बार एसोसिएशन ( एटीबीए) और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रिटर्न और टैक्स ऑडिट से जुड़ी समय-सीमा को बढ़ाने की मांग की है। इसके पीछे हवाला दिया गया है कि रिटर्न भरने में पोर्टल पर तमाम सारी दिक्कतें आ रही है, जिसे ध्यान में रखकर तिथि को बढ़ाया जाए। हालांकि अभी तक तिथि बढ़ाने की दिशा में कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब अगर तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाती है तो उसके बाद रि...