अररिया, फरवरी 2 -- 12 लाख तक की सालाना आमदनी पर टैक्स में छूट का स्वागत केंद्रीय बजट की खास बातें जानने को उत्सुक दिखे हर वर्ग के लोग अररिया, संवाददाता बीते लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर विशेषज्ञों के साथ साथ आम लोगों में भी काफी दिलचस्पी दिखी। बजट में किए गए प्रावधानों की जानकारी के लिए व्यापारी और नौकरीपेशा ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी टीवी और विभिन्न सोशल मीडिया पर सुबह 11 बजे से ही नजर नजर टिकाए दिखे। पूर्व की तरह इस बार भी खास तौर पर आयकर को लेकर लोग अधिक उत्सुक दिखे। वेतनभोगी मध्य वर्ग बजट में बड़ी राहत की उम्मीद कर रहे थे। हुआ भी ऐसा ही। बजट पेश होने के बाद इनकम टैक्स स्लैब में हुए बदलाव और नई कर व्यवस्था लागू होने पर लोगों ने न केवल राहत की सांस ली बल्...