प्रयागराज, मार्च 13 -- आयकर विभाग के सभागार में होली के शुभ अवसर पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें विभागीय कलाकारों ने होली गीत प्रस्तुत कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहंती एवं प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली की बधाई दी। मानस मेहरोत्रा ने कहा कि होली का त्योहार शीत ऋतु के समापन एवं वसंत ऋतु के आगमन का द्योतक है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का द्योतक है। एक-दूसरे से गले मिलते हैं, पुराने गिले शिकवे भूलकर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम के दौरान अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, सहायक आयुक्त एलपी बीसेन, आयकर अधिकारी अरूप कुमार मुखर्जी, नंदन कुमार सोनकर, रवि कुमार मेहता, योगेश्वर राय, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, मदन कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा, रविन्द्र गौर, रोहित...