सहारनपुर, सितम्बर 15 -- देवबंद। आयकर पोर्टल का रुक-रुक कर15 दिनों से फेल होने के चलते पिछले तीन दिनों से कार्य बिल्कुल ठप है जिसके कारण रिटर्न फाइल नहीं हो पा रही है। उक्त जानाकरी देते हुए टैक्स अधिवक्ता रितेश बंसल ने सरकार से समस्या को ध्यान में रखते हुए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। टैक्स अधिवक्ता रितेश बंसल ने बताया कि व्यक्तिगत आयकर विवरणी 2024-25 बिना ऑडिट के भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। लेकिन पिछले 15 दिन से आयकर पोर्टल लगातार फेल हो रहा है और पिछले तीन दिनों से पूरी तरह बंद है। कहा कि सरकार को टैक्स प्रोफेशनल द्वारा अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए पूरे देश से ट्वीट किए जा रहे हैं परंतु सरकार तिथि नहीं बढ़ा रही है जो निंदनीय है। कहा कि 15 सितंबर के बाद एक हजार से पांच हजार तक लेट फीस लगनी शुरू हो जाएगी शायद सरका...