मेरठ, जून 22 -- मेरठ के किठौर निवासी मजदूर के आधार कार्ड और पैनकार्ड का इस्तेमाल कर दिल्ली में एक कंपनी बना ली गई। कंपनी ने कारोबार किया, जिसे लेकर आयकर विभाग ने मजदूर के घर 67.90 लाख रुपये का आयकर वसूली का नोटिस भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर मजदूर ने आयकर विभाग में शिकायत की। असलियत पता चली तो एसएसपी के आदेश पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साइबर क्राइम थाना पुलिस को जांच में लगाया है। किठौर के बोंद्रा गांव निवासी 35 वर्षीय आसिफ अली मजदूरी करता है। दो कमरों के मकान में पत्नी तमन्ना और दो बेटों के साथ रहता है। एक कमरे में पशुओं के चारा काटने की मशीन लगी है, दूसरे कमरे में परिवार गुजर बसर करता है। आसिफ कभीकभार आरा मशीन पर काम करता है और शहर से बाहर भी किसी फैक्ट्री में मजदूरी करने चला जाता है। उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही...