गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आयकर अधिकारी (छूट), धनबाद इकाई के द्वारा मंगलवार को शहर के होटल निखर में एक आउटरिच सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ट्रस्ट एवं अन्य छूट प्राप्त संस्थाओं, चार्टर एकाउंटेंट, अधिवक्ताओं एवं सामाजिक संस्थाओं के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 12ए, 12एए, 12बी, 80जी, 10 (23सी), ट्रस्ट एवं सोसाईटी के रजिस्ट्रेशन, 10वी, 10 बीबी आयकर विवरणी को समय से फाईल करने का महत्व, 119(2) के तहत विलंब हेतु क्षमा के प्रावधानों इत्यादि की बारीकियों की जानकारी दी गई। आयकर अधिकारी (छूट) धनबाद राजीव रंजन झा ने आयकर विभाग के द्वारा समाज और देश के विकास में दी जाने वाली भूमिका के बारे में तथा छूट से संबंधित...