लखनऊ, दिसम्बर 16 -- केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के शीर्ष संगठन और आयकर कर्मचारी महासंघ के निर्देश पर मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी आयकर कार्यालयों में लंच के दौरान प्रदर्शन किया गया। आयकर भवन लखनऊ सहित सभी कार्यालयों में कर्मचारियों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आठवें वेतन आयोग के संदर्भ में पुनर्विचार, महंगाई भत्ते के 50 प्रतिशत पार होने पर मर्जर, रिक्त पदों पर भर्ती, संविदा व्यवस्था समाप्त करने, यूनियनों की मान्यता बहाल करने और समान कार्य के लिए समान वेतन जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया। कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से मांगें लंबित हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हो रही है। आयकर कर्मचारी महासंघ पूर्वी उत्तर प्रदेश स...