संभल, अक्टूबर 13 -- थाना हयात नगर क्षेत्र के मोहल्ला सरायतरीन भूड़ा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार सुबह करीब सात बजे आयकर विभाग की टीम अचानक मीट कारोबारी हाजी इमरान के घर आ धमकी। पूरे लाव-लश्कर के साथ 12 गाड़ियों में सवार अफसर, पीएसी जवानों की सुरक्षा में पहुंचे। टीम ने चिमयावली गांव स्थित इंडिया फ्रोजन फूड मीट प्लांट पर भी दबिश दी। कार्रवाई इतनी गुप्त रखी गई कि स्थानीय पुलिस को भी भनक तक नहीं लगने दी गई। टीम के पहुंचते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घर के आसपास सुरक्षा इतनी सख्त रही कि किसी को पास खड़ा तक नहीं होने दिया गया। हाजी इमरान शहर के चर्चित मीट कारोबारियों में गिने जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...