मेरठ, जुलाई 15 -- दिल्ली चुंगी स्थित गुरुनानकनगर में नोएडा की आयकर विभाग की टीम ने मेरठ के सीए निखिल गुप्ता के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की। छापे की सूचना पर सीए एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। एसोसिएशन ने टीम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। आयकर टीम ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से वार्ता कर बताया कि एक करदाता की रिटर्न में कुछ त्रुटियां मिली थीं जिसकी जांच के सिलसिले में यहां आए हैं, जांच के लिए जरूरी दस्तावेज ले जाएंगे। आयकर विभग की टीम सुबह पांच बजे नोएडा से मेरठ पहुंची। टीम ने सीए निखिल गुप्ता के दिल्ली चुंगी स्थित ऑफिस एवं आवास पर जांच शुरू की। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह छह बजे से आयकर टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने उनके ऑफिस और आवास पर करदाता की जांच के सिलसिले में दस्तावेज खंगाले। सीए के...