वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के दो दिनी राष्ट्रीय सम्मेलन 'प्रबोध' का गुरुवार को समापन हुआ। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में हुए कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य वक्ता सीए डॉ. कपिल गोयल ने कहा कि आयकर-जीएसटी विभागों से कई बार गलत नोटिस भी जारी होते हैं। ऐसे में कर सलाहकार को इनका जवाब देने में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सीए गौरव गुप्ता ने जीएसटी अपील न्यायाधिकरण, प्रभावी ड्राफ्टिंग और प्रतिनिधित्व पर जानकारी दी। सीए विनोद गुप्ता ने आय के आकलन के संबंध में जानकारी दी। पैनल डिस्कशन में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सिडबी और यूनियन बैंक के अधिकारियों ने एमएसएमई सेक्टर और स्टॉक एक्सचेंज में कंपनियों के सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। इस दौरान वाराणसी शाखा के अध्यक्...