गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। संपत्तियों की खरीद में जिले के कई बिल्डर आयकर विभाग की जांच की जद में आ सकते हैं। चार दिन पहले रजिस्ट्री विभाग में आयकर विभाग की टीम ने जांच की थी। तीन जिले के आयकर विभाग की टीम ने जांच करके जाने के दो दिन बाद भी रजिस्ट्री कार्यालय सदर प्रथम में ईमेल करके जानकारी मांगी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गोरखपुर के बड़े बिल्डरों के खिलाफ जांच की जा सकती है। हालांकि, इस मामले को इसलिए गंभीर माना जा रहा है कि विभागीय अधिकारी भी कुछ कहने से कतरा रहे हैं। रजिस्ट्री में पैन कार्ड का सत्यापन नहीं होने का नाजायज फायदा उठाने वालों की समस्या बढ़ गई है। धनाड्यों ने फर्जी पैन कार्ड नंबर दर्शाकर रजिस्ट्री करा ली हैं, लेकिन आयकर विभाग ने इसी मामले में जांच शुरू कर दी। आयकर विभाग ने पहली बार इस प्रकार की जांच...