मेरठ, जुलाई 16 -- शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक समूह गुप्ता ब्रदर्स से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए निखिल गुप्ता के कार्यालय एवं आवासीय परिसर पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में मंगलवार को मेरठ के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। मंगलपांडे नगर स्थित मेरठ ब्रांच ऑफ आईसीएआई में बड़ी संख्या में सीए सदस्य एकत्र हुए और कार्रवाई को अनुचित बताते हुए प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कहा सीए केवल टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रोफेशनल तरीके से तैयार करते हैं, परंतु जो भी रिफंड या ट्रांजेक्शन होता है, उसका लाभ सीधे क्लाइंट को प्राप्त होता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अनियमितता की अल्टीमेट जिम्मेदारी लाभार्थी पर होती है, न कि सेवा प्रदाता सीए पर। सीए सदस्यों ने कहा बिना ठोस जांच और उचित प्रक्रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट क...