संभल, नवम्बर 4 -- असमोली/रजपुरा। गोयल ग्रुप की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स असमोली यूनिट और धामपुर शुगर मिल रजपुरा पर आयकर विभाग का सर्वे आखिरकार रविवार देर रात समाप्त हो गया। असमोली यूनिट में यह कार्रवाई लगातार 116 घंटे और रजपुरा मिल में 108 घंटे तक चली। सूत्रों के अनुसार, दोनों यूनिटों के एक-एक कार्यालय को विभाग ने सील किया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। वहीं, टीम कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली और लखनऊ मुख्यालय से जारी की जाएगी। आयकर विभाग की करीब 60 से 70 गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर टीमें 29 अक्तूबर की सुबह लगभग सात बजे संभल पहुंची थीं। असमोली स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स यूनिट और गुन्नौर तहसील के राजपुरा क्षेत्र में स्थित धामपुर शुगर मिल दो...