लखनऊ, सितम्बर 16 -- नेपाल सीमा से सटे जिलों में आयकर की इंटेलिजेंस एवं क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन टीम ने छापेमारी का दायरा बढ़ा दिया है। इन जिलों में आयकर से छिपाते हुए अरबों की जमीनों की खरीद फरोख्त हो रही है। मंगलवार को आयकर की टीम बहराइच के उप निबंधक कार्यालय पहुंची। कुछ टीम महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती पहुंच चुकी हैं। जिन सम्पत्तियों की बिक्री के बारे में आयकर को बताया नहीं गया, या छिपाया गया उनके आंकड़े पांच हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं। आयकर सूत्रों के अनुसार जमीनों की खरीद फरोख्त का ब्योरा छिपाने में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। आयकर विभाग ने जब सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में सर्वे शुरू किया तो एक जैसी बातें सामने आईं। 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली प्रॉपर्टी का बैनामा करते ...