कटिहार, मार्च 1 -- कटिहार। आयकर की सर्वे टीम आयकर चोरी करने वालों के नए ठिकानों पर भी सर्वे शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार धनाढ्य व्यवसायी के नए ठिकाने पश्चिम बंगाल में भी सर्वे करने के लिए भारी सुरक्षा बलों के साथ शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो अब तक हुई सर्वे में करोड़ों रुपये आयकर चोरी का संदेह बढ़ने लगा है। सर्वे में आयकर चोरी करने के साक्ष्य के आधार पर आयकर चोरी की गहनता के साथ जांच करने के लिए आयकर विभाग के ज्वांइट कमिश्नर निप्की शेरपा लामा भी कटिहार पहुंच गये है। गुरुवार की दोपहर बाद शुरू हुई आयकर की सर्वे का काम केवल मिरचाईबाड़ी में देर रात समाप्त हो गई है। मगर नगर थाना क्षेत्र के खाद- बीज भंडार की दुकान में, एक निजी होटल, अनाथालय रोड और शहीद चौक के समीप स्थित एक प्रतिष्ठान में सर्वे का कार्य चल रहा है। सूत्रों की माने तो आय...