मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर। सिकंदरपुर स्थित आयकर कार्यालय शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दो दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मियों ने रक्तदान किया। एसकेएसमसीएच के विशेषज्ञों की निगरानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आयकर अधिकारी राजेश कुमार व आयकर कर्मचारी दीपक कुमार, अनुराग रंजन, मनीष कुमार, चंदन कुमार व अन्य शामिल रहे। बताया कि रक्तदान कर दूसरे को जीवनदान देते हैं। रक्तदान से हमारे शरीर के कोशिकाओं का भी विकास होता है। साथ ही कई प्रकार की बीमारी से भी दूर रखता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...