बांदा, अगस्त 20 -- बांदा। संवाददाता आयकर कार्यालय में बुधवार को इनकम टैक्स इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर लंच के समय प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन वैलिडेशन बिल-2025 एवं 8वें वेतन आयोग की प्रगति की मांग को लेकर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि कर्मचारियों के हित में बिल में संशोधन किया जाए। 8वें वेतन आयोग की अनुशंसाएं शीघ्र लागू हों, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान आयकर अधिकारी शिव शंकर मिश्रा, आयकर निरीक्षक हरीशचंद्र सिंह, अमित ओमर, अमित साहू, ओएस विनोद कुमार, आशीष राठौर, टीए आयुष छावला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...