गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ में आयकर कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश (पूर्वी) का 5 जुलाई को 15वें महाधिवेशन में आयकर कर्मचारी महासंघ के जोन एवं सर्किल का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें गोरखपुर के सहायक जोनल सचिव के पद पर आशुतोष तिवारी का दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ। मंगलवार को गोरखपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सहायक जोनल सचिव के पद पर रहते हुए श्री तिवारी गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़ एवं मऊ जिलों के आयकर कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। गोरखपुर पहुंचने पर उनका सचिव मनोज यादव, शाखा अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, शाखा उपाध्यक्ष मनीष कुमार, शाखा उपसचिव सुमित कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष विशाल ने पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। सहायक जोनल सचिव ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती, कर्मचारी...