जमशेदपुर, फरवरी 23 -- आयकर कर्मचारी महासंघ के बिहार झारखंड के महासचिव अरुण पांडे ने कहा कि कर्मचारियों को समय से प्रोन्नति और विभिन्न तरह के फंड समय से मिलना सुनिश्चित करने हेतु उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। वे शनिवार को चैम्बर भवन में बिहार झारखंड आयकर कर्मचारी महासंघ के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इसमें 40 केंद्रों के करीब 110 प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान बिहार झारखंड के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी कहा कि आठवें वेतन आयोग के सामने वे कर्मचारियों के मुद्दों को रखेंगे और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे। उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि नियुक्तियां होने से उन लोगों की प्रोन्नति लेट से हो रही, लेकिन वे लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। इसलिए वह अपने कर्मचारियों की बातों को उचित मंच तक प्रबल तरीके से ...