हाथरस, दिसम्बर 12 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। अपनावाली की धर्मशाला में शुक्रवार को आयकर विभाग द्वारा अग्रिम कर जमा करने के लिए ऑटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में में सुधीर कुमार, आयकर अधिकारी ने अग्रिम कर पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी करदाताओं को नियमानुसार अग्रिम कर जमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने बताया कि हाथरस में फुड, टेक्सटाइल, मेडिकल में पिछले वर्ष की तुलना में अग्रिम कर में गिरावट देखने को मिल रही है। इनके द्वारा लम्बित बकाया माँग को जमा कराने का भी अनुरोध किया गया। इसके अलावा आयकर अधिकारी रंजना अग्रवाल, कर अधिवक्ता विनोद कुमार अग्रवाल,सीए गिरधर गोपाल, अधिवक्ता अलका अग्रवाल, मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रदीप गोयल , हींग एशोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सीए रामअवतार अग्रवाल, राकेश बंसल एवं...