नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Waaree energies share decline: आयकर अधिकारियों ने एनर्जी सेक्टर की कंपनी- वारी एनर्जीज के कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की जांच-पड़ताल की है। कंपनी ने यह जानकारी दी। इस खबर के बीच बुधवार को वारी एनर्जीज के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर 6 पर्सेंट टूटकर 3085 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर सितंबर 2025 में 3864.40 रुपये के स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो 1,808.65 रुपये है।क्या कहा है कंपनी ने? वारी एनर्जीज ने कहा, ''आयकर (आईटी) विभाग के कुछ अधिकारियों ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत जांच-पड़ताल करने के लिए भारत में कंपनी के कुछ कार्यालयों और इसकी सुविधाओं का दौरा किया।'' उन्होंने कहा कि कार्यवाही जारी है और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया...