बेगुसराय, जुलाई 8 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। चार श्रम कानून को रद्द करने, मजदूर का शोषण बंद करने, संविदा पर बहाली बंद करने, स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, मजदूरी रिवीजन कानून मजबूत करने, आदि कई मांगों को लेकर 9 जुलाई को को आम हड़ताल में लोगों से भाकपा, राजद और सीपीएम आदि दलों ने अपील की। सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान भारत की सरकार लगातार मजदूरों का शोषण जारी कर रही है। काम के 8 घंटे को 12 घंटे करने की नीयत, 4 श्रम कानून कोड में बदलाव से आम ंजदूरों की हालत बंधुआ मजदुरों की तरह हो जाएगी। इसके खिलाफ 9 जुलाई को 10 केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बंद किया जा रहा है। एटक नेता चंद्रदेव वर्माऔर प्रहलाद सिंह ने कहा भारत की सरकार कॉरपोरेट सेक्टर को मजबूत कर मजदूरों का शोषण कर रही है। अ संगठित मजदूरों ...