रामगढ़, जून 29 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले रामगढ़ जिला की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शनिवार को जिला सचिव हीरा गोप के आवास पोचरा में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला सचिव हीरा गोप ने की। इस दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 9 जुलाई 2025 को आहूत आम हड़ताल को सफल बनाने, एके राय जयंती दिवस पर पूरे देश मे पार्टी 15 जून से 5 जुलाई तक चल रहे मजदूर रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए 6-7 जुलाई को रामगढ़ जिले में भाकपा माले केदला से मजदूर रथ यात्रा की शुरूआत करेगी। उसके पश्चात घाटो, आरा कोलियरी, सारूबेड़ा, अरगडा, सिरका, सयाल, सौंदा, भूरकुण्डा, बरकाकाना, रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, रजरप्पा प्रोजेक्ट, दुलमी आने के लिए एवं गोला के औद्योगिक क्षेत्र में एवं आम चौक चौराहा मे चार श्रम कोड को रद्द करने को लेकर जनसंपर्क अभिया...