बेगुसराय, मई 12 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन पहसारा पश्चिम पंचायत के चमरडीहा स्कूल प्रांगण में मोहम्मद कमाल की अध्यक्षता में हुई। खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं मसलन मनरेगा हो या स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन में केंद्र सरकार द्वारा अकुशल श्रमिक को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है जो सीधे तौर पर कानूनी अपराध है। बिहार की डबल इंजन सरकार गरीबों को 5डिसमिल वासभूमि-आवास और 2 लाख रुपये अनुदान का मामला हो सरकार देने में आनाकानी कर रही है। मनरेगा में600रुपये दैनिक मजदूरी और 200दिन काम। स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित कर रसोइया को 10 हजार रुपए मासिक मानदेय को लेकर 10 केन्द्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियनों...