चतरा, दिसम्बर 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा सिमरिया के आम सड़क से कोयला और एनटीपीसी से निकलने वाली राख की ढुलाई से सड़कों पर गिरते राख और उड़ते धूल से परेशान रहमतनगर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को चार घंटे तक डिस्पैच बाधित रखा। ग्रामीणों ने राख और कोयले की ढुलाई में लगे वाहनों को रोककर विरोध जताया। इस दौरान वाहनों को रोकने वाले ग्रामीणों ने बताया कि टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क से हर रोज सैकड़ो वाहनों की मदद से एनटीपीसी से निकलने वाली रात की ढुलाई की जा रही है। जिन वाहनों से राख की ढुलाई की जा रही है उनमे लदा राख गीला रहता है जिसके कारण राख का कण पूरे सड़क मे गिरते हुए जाता है। राख का गिरा हुआ कण सूखकर धूल का रूप ले लेता है,जो सड़क मे चलने वाले राहगीरो के लिए परेशानी बनने के साथ सड़क किनारे बने घरों में घुस जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि राख के उ...