नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- Mango Rabri Recipe: गर्मियों में बॉडी का कूल बनाए रखने के लिए लोग आम की कई तरह की डिशेज और ड्रिंक बनाकर पीते हैं। ये सभी डिशेज ना सिर्फ खाने-पीने में टेस्टी होती हैं बल्कि सेहत को भी फायदा पहुंचाती हैं। ऐसी ही एक डिश का नाम है आम रबड़ी। मैंगो रबड़ी एक डेजर्ट रेसिपी है, जिसे आप लंच या डिनर के बाद परोस सकते हैं। यह डिश खाने में इतनी टेस्टी होती है कि इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़े तक बेहद पसंद करते हैं। इतना ही नहीं इसे बनाना भी बेहद आसान होता है। आइए बिना देर किए जाने लेते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी मैंगो रबड़ी।मैंगो रबड़ी बनाने के लिए सामग्री -1 लीटर फुल क्रीम दूध -2 पके हुए आम (प्यूरी बनाई हुई) -1/2 कप चीनी -1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर -8-10 केसर के धागे (दूध में भिगोए हुए) -10-12 कटे हुए बादाम और पिस्ता -1 चम्म...