हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मेरठ से दिल्ली जा रहा आम से भरा पिकअप टायर फटने से पलट गया। इससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को सड़क हटाया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका। मेरठ के गढ रोड निवासी औरंगजेब साथी मुकम्मिल और अब्दुल समद के साथ आम से भरे पिकअप को मंगलवार देर रात आजादपुर मंडी में बेचने ले जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित गांव बझैड़ा हिंदवान के सामने पहुंचे तो अचानक पिकअप का पिछला टायर फट गया। इससे अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क पर पलट गया। हादसे में गाड़ी सवार तीनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्...