नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- आम का सीजन शुरू हो गया है और इन दिनों मार्केट में आम के कई वैरायटी मिल रही हैं। गर्मी के पूरे सीजन में आम की तरह-तरह की वैरायटी आती हैं। ऐसे में अगर आपको आम खाना पसंद है तो आप इससे कुछ टेस्टी रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं। यहां हम आम से बनने वाली 3 आसान रेसिपी बता रहे हैं जो आप जरूर ट्राई करें। 1) स्टफ मैंगो स्टफ मैंगो बनाने के लिए आपको चाहिए 1 बड़ा पका हुआ आम 1 लीटर दूध 3-4 चम्मच चीनी 4-5 इलायची 1/2 चम्मच केसर 2 चम्मच पिस्ताकैसे बनाएं स्टफ मैंगो इसे बनाने के लिए दूध को तब तक उबालें और चलाते रहें जब तक कि यह आधा न हो जाए। फिर इसमें चीनी, इलायची, पिस्ता और केसर डालें। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। जब तब ये ठंडा हो तब तर आम से बीज निकाल लें और ठंडा दूध इसके अंदर डालें। अब आम को उपर से कवर करें और सपोर्ट के साथ कम से कम...