चित्रकूट, मार्च 27 -- चित्रकूट, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में जमीन संबंधी मामलों का निस्तारण करने एसडीएम राजापुर खुद अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी दिनों से एक मामले के चल रहे विवाद को मौके पर उन्होंने आम सहमति से निस्तारण किया। दोनो पक्ष संतुष्ट भी हो गए और विवाद खत्म हो गया। जमीनी मामलों को लेकर फरियादी अक्सर अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काटते नजर आते है। लेकिन उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। राजापुर तहसील क्षेत्र के लोहदा निवासी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जनसुनवाई के दौरान शिकायत दर्ज कराई थी। यहां ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर के आम रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसका निस्तारण लंबित रहा। एसडीएम राजापुर हर्षिता देवड़ा खुद राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण के बाद दोनों पक्षों की उपस्थिति में आम ...