लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक की आमसभा ने भी सचिवालय को-ऑपरेटिव बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में बदलने पर मंगलवार को सहमति दे दी है। बैठक सचिवालय के तिलक हॉल में हुई थी। इससे पहले बैंक के संचालक मंडल ने 11 मार्च को बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने का फैसला लिया था। को-ऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल ने आमसभा में साफ किया कि बैंक को क्रेडिट सोसाइटी में तब्दील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अगर संचालक मंडल इसका फैसला नहीं लेता तो आरबीआई बैंक की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए बैंक को अन्य बैंक में विलय भी कर सकता था। आम सभा व विशेष सामान्य सभा की बैठक की अध्यक्षता को-ऑपरेटिव बैंक के सभापति अर्जुन देव भारती ने की संचालन बैंक के उपसभापति संजेश यादव ने किया। आम सभा के मुख्य अतिथि सचिवालय प्रशासन विभाग के विश...