अमरोहा, सितम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। सहकारी चीनी मिल की आम सभा की वार्षिक बैठक में बुधवार को प्रस्तावित क्षमता वृद्धि का मुद्दा गूंजा। जल्द से जल्द क्षमता वृद्धि करने की मांग उठाई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी ने इस संबंध में शासन से बजट मिलने के बाद जल्द कार्य शुरू होने का भरोसा दिया। नगर के बाईपास मार्ग स्थित एक पैलेस में आयोजित बैठक में डायरेक्टर्स ने कहा कि करीब आठ साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि दोगुनी करने का भरोसा दिया था। जबकि अभी तक जमीनी स्तर पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते किसानों को निराशा हो रही है। अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने भरोसा दिया कि इस संबंध में शासन से बजट जारी होते ही जल्दी कार्य शुरू कराया जाएगा। डेलीगेट ने क्षेत्र की जर्जर सड़क व पुलियों का ...