लखनऊ, जून 17 -- आम बागवानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने माल चौराहे पर प्रदर्शन किया। आम की फसल को हो रहे नुकसान की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए बागवानों ने आम सड़क पर फेंक कर विरोध दर्ज कराया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने कहा कि नकली कीटनाशकों से आम की फसल को बहुत नुकसान हुआ है। बागवानों को आम का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आम के लिए भी निश्चित मूल्य तय करना चाहिए। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अतुल कुमार, तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्यारे लाल रावत, आफताब अहमद, रमेश यादव, राजेन्द्र पासी, भूपेन्द सिंह, सज्जन सिंह, राम नरेश सिंह चौहान समेत कई दुकानदार भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...