संतकबीरनगर, जुलाई 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आम और केला की खेती के लिए सरकार अनुदान दे रही है। अनुदान की राशि दो वर्षों में दी जाएगी। किसान अपने खेतों के देख- रेख ठीक से करें तो आम के बागान दो वर्षों में फल देने की स्थिति में आ जाएंगे। उसके बाद बागों से हर साल फल होगा और किसानों की आय में इजाफा भी होगा। जिले में आम के बागान के लिए पांच हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक हेक्टेयर खेत में सौ पौधे लगाए जाएंगे, जो एक लाइन से दस मीटर की दूरी पर होंगे और कालम से कालम की दूरी दस मीटर की होगी। सौ पेड़ों को लगाने पर 30 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। किसानों को अनुदान की राशि दो वर्षों में दी जाएगी। केला की खेती के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 42 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को 1.8 मीटर की ...