भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने गुरुवार सुबह सैंडिस कंपाउंड की बाउंड्री से सटे बैठने वाले आम विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान चलाया। जो विक्रेता अपनी टोकरी और ठेलों को लेकर सड़क किनारे मौजूद थे, उन्हें चेतावनी दी गयी। अतिक्रमण दस्ता ने माइकिंग कर सभी आम विक्रेताओं को सड़क से कम से कम 10 फीट छोड़ कर अपनी दुकानों को लगाने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर उनकी ओम की पेटियों और टोकरियाों को जब्त करने की भी चेतावनी दी गयी। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...