जहानाबाद, नवम्बर 3 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद विधानसभा के राजद प्रत्याशी राहुल कुमार ने आम वोटरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो इलाके की तस्वीर बदल देंगे। वे सोमवार को सदर व रतनी प्रखंड के विभिन्न इलाकों के अलावा शहर के भी कई मुहल्लों में दरबाजे-दरबाजे पहुंचकर अपने पक्ष में समर्थन की मांग कर रहे थे। राहुल ने कहा कि उनकी पहचान विकास से जुड़ी है। इस दफे लालू प्रसाद ने उन्हें जहानाबाद में सामाजिक सद्भाव बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। जहानाबाद के आम लोग यहां सामाजिक सद्भाव व विकास को एक साथ विजयी होता देखने के लिए बेहद उत्साह में हैं। उन्होंने दावा किया कि वैसे तो जहानाबाद पहले से ही राजद व महागठबंधन का बड़ा मजबूत गढ़ रहा है लेकिन इस दफे वे आगामी चौदह नवंबर को जहानाबाद में यहां की महान जनता के सहयोग से एक शा...